फिल्म 'कौन कितने पानी में' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Share:

मुंबई : राजस्थान में जिस तरह पानी की कमी की भयावह स्थिति है उस पर डायरेक्टर निला माधब पांडा ने इस समस्या को लोगो तक पहुंचाने के लिए कॉमेडी व रोमांस से भरपूर फिल्म 'कौन कितने पानी में' को निर्देशित किया है. इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया. इस फिल्म में अभिनेता कुणाल कपूर, राधिका आप्टे और सौरभ शुक्ला के साथ साथ गुलशन ग्रोवर भी नजर आएँगे. राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म पानी की कमी के मुद्दे पर आधारित है। फिल्म पानी को लेकर बनाई गई है जिसमे जबरदस्त व्यंग्य है फिल्म में प्रेम कहानी को भी पिरोया गया है। यह कहानी एक ऐसे गांव की है जहां पानी नहीं है और जिस वजह से उसकी दुर्गत बहुत ही दयनीय हो जाती है।

यही नहीं, इसी वजह से इस गांव को वहां के लोग बेचना चाहते हैं लेकिन कोई खरीददार ही नहीं मिलता। इस फिल्म के द्वारा निर्देशक निला माधब पांडा लोगों को इस बात का संदेश देना चाहते हैं कि ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी कमी है जहां भारत की 70 फीसदी जनसंख्या रहती है। पांडा ने कहा की इस फिल्म के जरिये लोगो को गांव में किस तरह पानी की भयावहता उत्पन्न होती है उसे प्रदर्शित किया गया है. यह फिल्म 28 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -