48 घंटे बाद भी नहीं मिली बोरवेल में गिरी मासूम
48 घंटे बाद भी नहीं मिली बोरवेल में गिरी मासूम
Share:

अलवर :  यहां करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद भी बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को तलाशा नहीं जा सका है। हालांकि गुरूवार को भी सुबह से ही बचाव दल ने बच्ची को तलाशने के लिये जतन किये, बावजूद इसके सफलता नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम बैरर गांव में एक 6 वर्षीय बच्ची खेत में खेलते समय बोरवेल के अंदर गिर गई थी।

सूचना मिलने के बाद ही प्रशासन के अधिकारी और एनडीआरएफ के लोग मौके पर पहुंच गये थे। टीम ने रेस्क्यू आॅपरेशन तो शुरू किया लेकिन बच्ची को तलाशने में सफलता नहीं मिली। इधर गुरूवार की सुबह से भी बोरवेल के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई। इसके अलावा आस-पास की मिट्टी को पानी डालकर गीला किया जा रहा है।

बताया गया है कि गांव में रहने वाले मुकेश मीणा की छः वर्षीय पुत्री कोमल खेत में खेल रही थी, उसी वक्त वह खेत में बने 125 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। कोमल के पास खेलते वक्त उसका 5 वर्षीय छोटा भाई रोहित भी था। उसने ही इशारे में अपने माता पिता को कोमल के गिरने की बात बताई थी।

खेत में खेलते समय बोरवेल में गिरी बच्ची

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -