लाल टमाटर भी नहीं ला पाए किसानों के चेहरे पर लाली !
लाल टमाटर भी नहीं ला पाए किसानों के चेहरे पर लाली !
Share:

नई दिल्‍ली : देशभर में जहाँ एक तरफ पैदावार कम हो रही है तो वही टमाटर की कीमतें बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीच चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इतनी कीमतों के बावजूद भी किसानों को मुनाफा नहीं हो पा रहा है. सुनने में आया है कि किसान लागत तक वसूल नहीं कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सूखा पड़ा हुआ है. इस कारण फसल में कई तरह के वायरस भी सामने आए है.

और इसके चलते लगभग 90 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है. और इससे प्रति एकड़ 50 हजार तक का नुकसान बताया जा रहा है. किसानों का कहना है कि जहां एक एकड़ में 70 टन तक पैदावार ली जाती थी, वहीँ अब यह देखने को मिल रहा है कि फ़िलहाल 6 से 7 टन के करीब भी पैदावार नहीं रह गई है.

ऐसी स्थिति में टमाटर के थोक भाव 60-70 रुपए होने के बाद भी किसानों को लागत नहीं मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि एक एकड़ टमाटर की फसल को लगाने और उत्‍पादन तक का खर्च करीब 70 हजार रुपए होता है।. जबकि अभी किसान टमाटर बेचने और खर्च निकालने के बाद केवल 30 से 40 हजार रुपए ही निकाल पा रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -