फेम इंडिया 2020: ये हैं भारत के शीर्ष 50 नामदार, जो देश के विकास में हैं बराबर के साझीदार
फेम इंडिया 2020: ये हैं भारत के शीर्ष 50 नामदार, जो देश के विकास में हैं बराबर के साझीदार
Share:

एक सर्वे देश के ऐसे चर्चित भारतीयों का, जिन्होंने अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में बदलाव, विकास और संभावनाओं को मजबूत करने और देश के सम्मान को बढाने का प्रयास किया है। भारत एक विशाल देश है और ये अगर प्रगति की राह पर अग्रसर है तो इसकी वजह सिर्फ कोई एक व्यक्ति नहीं है। ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो अपनी-अपनी जगह से ही बेहतर कार्यों के जरिये राष्ट्र को मजबूत बनाने की दिशा में जुटे हैं। आवश्यक नहीं कि ये व्यक्ति कोई राजनेता या नीति-निर्माता हों, बल्कि एक आईएएस या आईपीएस या सैन्य अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षाविद या कानूनविद या फिर व्यापारी या वैज्ञानिक भी हो सकते हैं। वे समाजसेवा या अध्यात्म, कला, राजनीति या पत्रकारिता या फिर अन्य औद्यौगिक कार्यो से भी जुड़े हो सकते हैं। इन सभी लोगों ने हाल के दिनों में अपने उत्कृष्ट कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में बदलाव, विकास और संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास किया है। वे, जो जनसरोकार के कार्यो में जुड़े हैं, अपने कार्यों से जो आम जीवन को सरल व सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं, अपने कार्यो से एक मानदंड स्थापित कर रहे हैं, उनके कार्य उन्हें चर्चित भारतीयों की श्रेणी में ला रहे हैं और प्रेरणा दे रहे हैं कि आप भी आइये, देश समाज के निर्माण में हाथ बंटाइये और भारत को बेहतर भारत बनाइये...

फेम इंडिया मैगज़ीन और एशिया पोस्ट ने साथ मिल कर पुनः एक मुश्किल किन्तु नये आयाम के लिए सर्वे द्वारा बेहतर समाज निर्माण में प्रयासरत सक्षम लोगों का चयन करने के साथ ही उन्हें व उन जैसे लोगों की भावनाओं को यह आभास कराने में भी जुटी है कि अगर वे सामर्थ्यवान हैं, सक्षम हैं तो उनका दायित्व समाज व देश के प्रति उतना ही ज्यादा है...!

ये चर्चित भारतीय हैं, ये प्रेरणा हैं, और आम जनमानस कुछ हद तक बेहतरी के लिये इन पर ही निर्भर है। फेम इंडिया की सकारात्मक पहल इनको चयनित करने के साथ-साथ इन जैसे अन्य सामर्थ्यवान लोगों को भी अहसास दिलाती है कि ये अपने कर्तव्य पथ पर मजबूती से आगे बढ़ें जिससे समाज मजबूत हो और हम इनकी सफलता की चर्चा द्वारा अन्य लोगों को भी बेहतर करने के मुकाम तक लाने में सफल हों।

"मुश्किल है मुहिम, पर चलते जाना है हमें,
क्या मंजिलें मिली है उन्हें जो चले तक नहीं"

फेम इंडिया मैगज़ीन एवं एशिया पोस्ट सर्वे के "50 चर्चित भारतीय 2020" की सूची में शामिल 50 प्रमुख भारतीय-


-कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन - (अध्यक्ष , राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति)

-के परासरण - कानून (वकील- श्री रामलाला विराजमान पक्ष)

-मनोज मुकुंद नरवणे - सेना (प्रमुख - भारतीय थल सेना)

-एम एस स्वामीनाथन -  (कृषि वैज्ञानिक)  

-मनोज मोदी - कॉरपोरेट  (डायरेक्टर, रिलायंस ग्रुप)

-गुप्तेश्वर पांडेय - डीजीपी (इंडियन पुलिस सर्विसेज)

-मनन मिश्रा -कानून (चेयरमैन, बार काउंसिल आफ इंडिया)
 
-डॉ प्रताप चंद्र रेड्डी - चिकित्सा (चेयरमैन, अपोलो हास्पिटल)

-हरीश साल्वे - कानून (वकील, सुप्रीम कोर्ट)

-मुथैया वनिता - वैज्ञानिक (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान 2 मिशन)

-डॉ देवी प्रसाद शेट्टी - चिकित्सा (फाउंडर, नारायण हॉस्पिटल)

-बी एल संतोष - राजनीति (राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा)

-गिरीश चंद्र मुर्मू - ब्यूरोक्रेसी (सीएजी अध्यक्ष)

-संजय कोठारी - ब्यूरोक्रेसी (आयुक्त, केंद्रीय सतर्कता आयोग )

-शशिकांत दास -वित्त विशेषज्ञ(गवर्नर, आरबीआई)

-राकेश झुनझुनवाला - वित्त विशेषज्ञ(इंवेस्टमेंट बैंकर )

-जगदीप धनखड़ -  (राज्यपाल, पश्चिम बंगाल)

-चंपत राय - समाजिक कार्यकर्ता (महासचिव, श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या)

-सौरभ गांगुली - खिलाड़ी (बीसीसीआई प्रमुख)

-स्वामी अवधेशानंद गिरि - अध्यात्मिक गुरु  (समाज प्रवर्तक)

-मधु पंडित दास - समाज प्रवर्तक (अध्यक्ष, अक्षय पात्र फाउंडेशन)

-संत बलबीर सिंह  सींचेवाल - समाज प्रवर्तक (पर्यावरण नायक)

-ज्योतिरादित्य सिंधिया - राजनीति (राज्यसभा सांसद)

-प्रो. जगतराम - चिकित्सा (निदेशक, पीजीआई चंडीगढ़)

-प्रशांत किशोर - राजनैतिक रणनीतिकार  (फाउंडर, आई-पीएसी)

-डॉ किशोर सिंह - चिकित्सा (ऑन्कोलॉजिस्ट, एलएनजेपी हास्पिटल)

-डॉ शिव कुमार सरीन - चिकित्सा (निदेशक, आईएलबीएस )

-रवि कालरा - समाज प्रवर्तक  (फाउंडर, अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन)

-संभाजी भिड़े - समाज प्रवर्तक (संस्थापक- श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान)

-डॉ एम वी पदमा श्रीवास्तव -चिकित्सा (हेड, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, एम्स)

-डॉ प्रकाश बाबा आमटे - समाज प्रवर्तक (आदिवासी कल्याण )

-डॉक्टर उमा कुमार - चिकित्सा (हेड, रेमोटोलोजी डिपार्टमेंट, एम्स )

-इला रमेश भट्ट - समाज प्रवर्तक (फाउंडर- सेवा फाउंडेशन)

-राजेन्द्र सिंह - समाज प्रवर्तक (जल पुरूष के नाम से प्रसिद्ध पर्यावरणविद्)

-एम.ए.युसुफ अली - उद्योगपति व समाजसेवी (फाउंडर, लूलू ग्रुप इंटरनेशनल , दुबई)

-अशोक भगत - समाज सुधारक (सचिव, विकास भारती)

-अजित मोहन - (मैनेजिंग डायरेक्टर, फेसबुक इंडिया)

-डॉ सी राजकुमार- शिक्षाविद (वायस चांसलर, ओपी जिंदल युनिवर्सिटी)

-सुनीता कृष्णन - समाज प्रवर्तक (सह संस्थापक, प्रज्जवला)

-आशीष धवन - शिक्षाविद (चेयरमैन ट्रस्टी, अशोका यूनिवर्सिटी)

-मनीष माहेश्वरी (मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्विटर इंडिया)

-सोनू सूद (अभिनेता, समाज सेवी)

- संदीप मारवाह - शिक्षाविद (चेयरमैन - एएएफटी)

-अभिनंदन शर्मा - फाइटर पॉयलट (विंग कमांडर, वायुसेना)

-महेश सवानी - उद्योगपति, समाजसेवी (चेयरमैन, सवानी ग्रुप)

-मुकेश पटेल - उद्योगपति, समाजसेवी (डायरेक्टर, हिंदवा ग्रुप)

-हेमंत शर्मा -पत्रकारिता, न्यूज डायरेक्टर - टीवी9 भारतवर्ष

-प्रताप चंद अग्रवाल - (शिक्षाविद, समाज सेवी)

-संजय कुमार  - समाज प्रवर्तक (संस्थापक, समर्थ बिहार)

-मनीष मूंदड़ा (फिल्म प्रोड्यूसर, समाजसेवी)

बिना वारंट के तलाशी और गिरफ़्तारी की ताकत, ये है योगी सरकार की स्पेशल सिक्योरिटी फाॅर्स

अक्षय कुमार ने ख़ास अंदाज में दी हिंदी दिवस की बधाई

मानसून सत्र के पहले ही दिन संसद में फटा कोरोना बम, 24 सांसद निकले पॉजिटिव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -