शेयर बाजार में गिरावट का दौर
शेयर बाजार में गिरावट का दौर
Share:

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 76.30 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरकर 33,098.09 पर और निफ्टी 40.55 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरकर 10,143.60 पर खुला.आज वित्त वर्ष और कारोबार का भी आखिरी दिन है.

बता दें कि आज बुधवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी गिरा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.68 फीसदी की गिरावट हुई है.एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.45 फीसदी दर्ज की गई.बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी टूटकर 24,255.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

उधर सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 64.88 के स्तर पर खुला. याद रहे कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 64.98 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि बुधवार सुबह 10 :40 बजे सेंसेक्स 214 अंकों की गिरावट के साथ 32959 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 10118 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही. बीएसई 214 अंकों की गिरावट के साथ 32959 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 65 अंकों की गिरावट के साथ 10118 पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी खरीदारों को राहत

दिल्ली सीलिंग : रामलीला मैदान में महाभारत, बंद रहेगी 8 लाख दुकानें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -