इंदौर में 'पुष्प ब्रांड' के नाम पर बिक रही है नकली लाल मिर्च, लाखों का माल हुआ जब्त
इंदौर में 'पुष्प ब्रांड' के नाम पर बिक रही है नकली लाल मिर्च, लाखों का माल हुआ जब्त
Share:

इंदौर: क्या आप भी ब्रांडेड कंपनी के मिर्च पॉवडर का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि अब ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फर्जी माल बेचा जा रहा है। इसी घटना में अपराध शाखा इंदौर ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वे फर्जी मिर्च पॉवडर बनाकर पुष्प ब्रांड नाम से बाजार में बेच रहे थे।

खबर के अनुसार, अपराध शाखा की टीम को मुखबिर से तहरीर प्राप्त हुई थी कि थाना परदेशीपुरा इलाके में पुष्प ब्रांड का फर्जी लाल मिर्च पॉवडर बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। इस पर टीम पहुंची तथा मौके से श्याम पिता स्व. उमेश अग्रवाल (42) निवासी परदेशीपुरा इंदौर एवं मोहित अग्रवाल पिता उत्तम कुमार अग्रवाल (38) निवासी  कालिन्दी गोल्ड सिटी इंदौर को गिरफ्त में  लिया। 

वही श्याम के घर की तलाशी लेने पर वहां से खड़ी लाल मिर्च के 11 कट्टे प्राप्त हुए। फर्जी पुष्प ब्रांड लाल मिर्च पॉवडर के 880 पैकेट प्राप्त हुई। हर पैकेट 5 सौ ग्राम का था। इस प्रकार कुल 440 किलो लाल मिर्च पॉवडर, पिसाई मशीन, पैंकिग मशीन, सिलाई मशीन और तोल कांटा बरामद किया। बरामद माल का दाम लगभग 5 लाख रुपये है। अपराधियों ने बताया कि वे लगभग 6-7 माहों से पुष्प ब्रांड की भांति नजर आने वाली वाली फर्जी लाल मिर्च पॉवडर बना रह हैं। इसके लिए लाल मिर्च तथा पुष्प ब्रांड की भांति नजर आने वाली पैकिंग पन्नी प्रदेश के बाहर से प्रिंट करवाकर बुलवाते थे। दोनों के विरुद्ध परदेशीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सामने आई सायली कांबले की हल्दी की तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में बोले PM मोदी- 'दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की...'

महंगा हुआ सफर! बढ़ा बसों का किराया, जानिए कितना आया उछाल?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -