संविधान में बदलाव तो एक साथ चुनाव
संविधान में बदलाव तो एक साथ चुनाव
Share:

नई दिल्ली :  राजनीतिक दल देश में एक साथ चुनाव कराने के लिये तैयार हो या न हो लेकिन चुनाव आयोग देश भर में एक साथ चुनाव कराने के लिये इच्छुक है। हालांकि चुनाव आयोग का यह भी मानना है कि यदि ऐसा होता है तो इसके लिये संविधान में आवश्यक बदलाव किया जाना होगा, लेकिन इस हेतु भी सभी राजनीतिक पार्टी को एक साथ आना होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीमजैदी ने यह बात कही है।

वे दिल्ली में समावेशी, सूचित तथा नैतिक सहभागिता हेतु मतदाता शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये आए थे। इसके पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये। जैदी ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव हो सकते है और इसमें चुनाव आयोग भी तैयार है।

उनका कहना है कि एक साथ चुनाव कराने में किसी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कहा था कि देश में एक साथ चुनाव कराये जाना चाहिये। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि यदि ऐसा होता है तो न केवल समय की बचत होगी वहीं धन की भी बर्बादी होने से रूकेगी। मोदी ने यह बात बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान कही थी।

एक फरवरी को बजट पेश करने की चुनाव आयोग से मिली मंजूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -