आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान हुआ कमजोर
आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान हुआ कमजोर
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में कृषि और औद्योगिक उत्पादन से जुड़े हुए कुछ ताजा आंकड़े सामने आये है जिनके अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान कमजोर देखने को मिला है. इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि यह अनुमान घटकर 7.2 फीसदी पर पहुँच गया है. जबकि इसके साथ ही यह भी बता दे कि बीते वर्ष के दौरान वृद्धि को लेकर अनुमान 7.3 फीसदी पर पहुँच गया है.

इस मामले में केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने राष्ट्रीय लेखा गणना के संशोधित अनुमान जारी किये है जिनके अनुसार यह बात सामने आई है कि वित्त वर्ष 2014-15 और वर्ष 2013-14 के लिए वास्तविक GDP क्रमश: 105.52 लाख करोड़ रुपये और 98.39 लाख करोड़ रुपये देखने को मिली है बल्कि इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इसके द्वारा वर्ष 2014-15 के दौरान 7.2 फीसदी और वर्ष 2013-14 के दौरान 6.6 फीसदी की वृद्धि का अनुमान सामने आता है.

इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि वित्त वर्ष 2013-14 के लिए GDP की वृद्धि दर के अनुमान को 6.9 फीसदी से कम करके 6.6 फीसदी कर दिया है. जबकि आपको बता दे कि बीते साल के दौरान CSO के द्वारा वर्ष 2014-15 के लिए जहाँ 7.3 फीसदी और वर्ष 2013-14 के लिए 6.9 फीसदी की वृद्धि दर को लेकर अनुमान तय किया गया था.

इस मामले में जानकारी देते हुए CSO का यह बयान सामने आया है कि वर्ष 2014-15 के दौरान वास्तविक सकल मूल्य वर्धन में 7.1 फीसदी की वृद्धि और वर्ष 2013-14 के दौरान 6.3 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. जबकि इसके पहले वर्ष 2014-15 के दौरान वास्तविक सकल मूल्य वर्धन के 7.2 फीसदी पर बने रहने का अनुमान लगाया गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -