भूकंप के बाद सुनामी की चपेट में आया न्यूजीलैंड
भूकंप के बाद सुनामी की चपेट में आया न्यूजीलैंड
Share:

वेलिंगटन :  भूकंप झटके के बाद अब न्यूजीलैंड सुनामी की भी चपेट में आ गया है। रविवार की सुबह जहां यहां के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये थे वहीं शाम के समय क्राइस्टचर्च शहर के दक्षिणी हिस्से में सुनामी की लहर देखने की जानकारी मिली है।

बताया गया है कि सुनामी की जिस तरह से लहरें दिखाई दी, उससे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है तथा सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिये कहा गया है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों को छोड़ना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि सुनामी की बात सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने स्वीकार की है और जानकारी दी है कि क्षेत्र में रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि भूकंप के झटके से पहले ही न्यूजीलंैड के कई शहरों में जन जीवन प्रभावित हो गया है वहीं फोन और बिजली की व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो गई है, ऐसे में सुनामी की खबर ने वहां के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। भूकंप के कारण जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ है परंतु लोगों को सुनामी से सावधान रहने के लिये कहा गया है। बताया गया है कि कुछ लोग क्राइस्टचर्च शहर को छोड़ने के लिये तैयार ही नहीं है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -