घरेलु तरीकों से जल्दी ही दूर होगी कान की सूजन
घरेलु तरीकों से जल्दी ही दूर होगी कान की सूजन
Share:

कान में आपको थोड़ा भी कुछ हो जाता है तो आप परेशान हो जाते है. ये तकलीफ आपको बहुत दर्द देती है. कान हमारे शरीर का सेंसेटिव हिस्सा होता है. कान में सूजन होने पर व्यक्ति अपने कान को हाथ लगाने से भी डरता है क्योंकि इससे बहुत पीड़ा होती हैं. इस दर्द से राहत दिलाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है. इन तरीकों से आप जल्दी ही इससे निजात पा सकते हैं. 
 
* सनई के बीज, मेथी, काला जीरा, हल्दी, सभी को एक साथ मिला ले तथा इसको छाछ में पिस ले और इसका लेप सुजन वाली जगह पर लगा ले. इससे आपको तुरंत ही राहत मिलेगी.

* सुजन वाले स्थान पर चित्रकमूल व् सहिजन को धतूरे के रस में पीसकर लेप लगाकर ऊपर से रुई बांध ले. ऐसा दिन में 3-4 बार करे इससे कान के दर्द व् सुजन में राहत मिलेगी.

* एरंड के पत्तो को तेल लगाकर सेक ले. फिर इसे कान के सुजन वाले हिस्से पर लगा ले या बांध ले. इससे कान की सुजन दूर होगी.

* सुजन वाले स्थान पर गुड व चने का लेप लगाने से भी राहत मिलती है और दर्द का अहसास भी कम किया जा सकता है.

* सोंठ 3 ग्राम, काला तिल 2 ग्राम, बिनोला 4 ग्राम, सभी को गाय के मूत्र में मिलाकर सुजन पर लगाये. इससे भी सुजन से राहत मिलेगी.

कभी भी हो रही है थकान, तो जान लें ये हो सकती हैं बीमारियां

8वीं पास के लिए आई नौकरियां, जानिए कैसे करें अप्लाई ?

खांसी में भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -