स्टार्स के डुप्लिकेट आने लगे फिल्मों मे

tyle="text-align:justify">‘बिग बॉस’ के शो मे कौन से प्रतियोगी है इसका फ़ैसला हो चुका है। सभी के नाम सामने आ चुके है। इस शो मे सलमान खान के हमशक्ल नजीम खान भी दिखाई देने वाले है। नजीम ने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ मे सलमान की जवानी का किरदार निभाया था। बॉलीवुड मे सिर्फ सलमान खान के ही हमशक्ल नहीं है और भी एक्टर्स है जिनके हमशक्ल है। ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के भी हमशक्ल है। रणबीर के हमशक्ल का नाम जुनैद शाह है ये कश्मीर मे रहते है। जुनैद शाह मॉडल बनना चाहते है। जुनैद शाह ने फेसबुक पर अपना एक पेज भी बना के रखा है। इस पेज मे जुनैद शाह के कई फोटो है जिनमे वे बिलकुल रणबीर की तरह दिखाई दे रहे है।  

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -