नई दिल्ली : लगता है शैक्षणिक संस्थान पढ़ाई के बजाय परिधान को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत हो गए हैं और शायद यही वजह है कि IIT के बाद अब दिल्ली विश्व विद्यालय ने भी कपड़ों को लेकर छात्रों के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है.
बता दें कि दिल्ली विश्व विद्यालय के सोशल वर्क विभाग (DSW) ने 27 अप्रैल को एक परिपत्र जारी कर छात्रावास के कॉमन रूम में छात्रों को उचित परिधान पहनकर आने को कहा है. परिपत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने खुलासा किया कि यह निर्देश केवल लड़कों के लिए जारी किया गया है.
स्मरण रहे कि इसके पूर्व IIT दिल्ली द्वारा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अपने हाउस डे पर शरीर को पूरी तरह से ढकने वाली सभ्य पश्चिमी या भारतीय पोशाक पहनकर आने के निर्देश दिए गए थे. इसके करीब एक सप्ताह बाद अब दिल्ली विवि ने यह आदेश दिया है.
यह भी देखें
दिल्ली यूनिवर्सिटी- कोर्स में अब चेतन भगत का उपन्यास भी होगा शामिल
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब जल्द ही शुरू होगी एडमिशन 2017-18 प्रक्रिया