अगर सपने में दिख जाए यह चीज़ें तो हो सकता है शुभ
अगर सपने में दिख जाए यह चीज़ें तो हो सकता है शुभ
Share:

आप सभी जानते ही होंगे सपने लोगों को उनके भविष्य के बारे में बताते हैं और सपने ही हैं जो भविष्य का संकेत देते हैं, जी दरअसल सपने ही हैं जो आगाह करते हैं, आने वाले भविष्य को लेकर. वहीं सपने में अगर आपको तक्षक यानी नाग, तपस्वी, तपोवन, तर्पण, तलवार, ठेला व डाकिया आदि दिखाई दे तो आज हम आपको बताएंगे इसका अर्थ.


स्वप्न में तक्षक ( नाग ) -  कहा जाता है अगर सपने में नाग दिखाई दे , तो इसे शुभ कहा जाता है और यह दृश्य धनाआगमन को बताता है. इसी के साथ सौभाग्यशाली और घर में सुख, शान्ति रहने का प्रतीक भी माना जाता है .

तपस्वी - कहते हैं अगर सपने में तपस्वी दिखाई दे , तो यह धार्मिक एवं आध्यात्मिक अभिरुचि की ओर संकेत करता है. जी दरअसल ऐसा होने से आत्मोन्नति का अवसर मिलता है.

तपोवन - कहते हैं अगर सपने में तपोवन दिखाई दे तो यह सदाचरण की प्रवृत्ति उत्पन्न करने वाला लक्षण है. इसी के साथ स्वप्न द्रष्टा तीर्थाटन आदि कार्यों में अधिक रुचि होने लगती है.

तर्पण - अगर स्वप्न में तर्पण अथवा श्राद्ध दिखाई दे तो घर या परिवार में किसी वृद्ध की मृत्यु की हो सकती है.

तलवार - अगर सपने में तलवार दिखाई दे, तो अगर कोई प्रियजन बन्धन में हो तो वह उससे छुटकारा प्राप्त कर लेता है.

ठेला - अगर सपने में कोई ठेला दिखाई दे, और वह फलों आदि से भरा हुआ हो तो बहुत शुभ माना जाता है. वहीं अगर आपको खाली ठेला दिखाई दे तो धनाभाव माना जाता है.

डाकिया - अगर सपने में डाकिया दिखाई दे तो समझना चाहिए कि किसी प्रकार का सन्देश मिलने वाला है.

देवी मां की पूजा में फूलों के प्रयोग से माँ होंगी प्रसन्न

जिनके शरीर के इन हिस्सों में होता है तिल होते है धनवान

Chaitra Navratri 2020: नवरात्रि में इन चीजों के प्रयोग से माँ होंगी प्रसन्न

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -