टीआई को जल्द बनाया जाएगा एसडीओपी, नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
टीआई को जल्द बनाया जाएगा एसडीओपी, नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
Share:

रतलाम: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा, 'सरकार टीआई को एसडीओपी बनाने पर विचार कर रही है।' जी दरअसल वह रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा, 'अभी कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक को उच्च पद का प्रभार सौंपने का कार्य सरकार ने किया है। देश को सक्षम नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में प्राप्त हुआ है। उन्होंने कोरोना काल में साबित कर दिया है कि चुनौतियों को अवसर में बदलने का नाम नरेंद्र मोदी है।' इसी के साथ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में थे, उस समय गृह और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही लोगों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनकर 45 डिग्री टेम्प्रेचर में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।'

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य और गृह विभाग के सभी कर्मचारियों का करबद्ध अभिनंदन किया। वहीं संबोधन में डॉ. मिश्रा ने कहा, 'वैश्विक महामारी कोरोना ने सबसे अधिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाया है। कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान पत्नी ने अपने पति से, बेटे ने अपने पिता से, भाई ने अपनी बहन से कोरोना के उपचार के दौरान मिलने से परहेज किया। इतना ही नहीं मृत्यु उपरांत कई स्थानों पर अंतिम संस्कार में भी शामिल होने से इंकार कर दिया। कोरोना ने हमारी सभ्यता और संस्कृति पर प्रहार किया है। सामाजिक रिश्तों के ताने-बाने को मूल स्वरूप में लाने में सामाजिक संगठनों को आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभानी होगी।'

आगे संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हमने लगभग 70 देशों को कोरोना उपचार के लिए वैक्सीन प्रदान की है। विश्व के 168 देश वैक्सीन की भारत से डिमांड कर रहे हैं। कोरोना के दौरान विश्व के कई देश तबाही की कगार पर पहुंच गए। हमारे देश में तीन महीने के लॉकडाउन के दौरान भी लोगों तक अत्यावश्यक सेवाओं को पहुंचाकर विश्व को एक नया संदेश दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमने साबित कर दिया कि हम मंदिर भी बना सकते हैं और वैक्सीन भी बना सकते हैं। अमेरिका, रूस के अतिरिक्त हमने भी सफलतापूर्वक वैक्सीन बनाकर बता दिया है कि चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम भारत भी कर सकता है।'

फटी जीन्स वाले बयान पर बुरी तरह घिरे सीएम तीरथ रावत, महिला नेताओं ने जमकर घेरा

इंदौर: महाराष्ट्र से आए 117 लोगों की हुई कोरोना जांच, 2 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शायराना अंदाज में राहुल गाँधी पर बरसे नरोत्तम मिश्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -