बैडरूम में ना रखे लोहे का पलंग
बैडरूम में ना रखे लोहे का पलंग
Share:

अगर आपको भी लगता है की बेडरूम में जाते ही आप दोनों का दिमाग गरम हो जाता है तो, वास्तु शास्त्र के इन नियमों का पालन करना न भूलें.

1-बेडरूम दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और इसी कोने में बेड भी रखना चाहिये. इससे पति-पत्नी के बीच में प्यार और भरोसा बढ़ेगा. पूर्वोत्तर और दक्षिण पूर्व कोने में बेडरूम बिलकुल भी नहीं होना चाहिये.

1-जोड़ों को सोते समय अपना सिर साउथ की ओर रखना चाहिये. इस तहर से उत्तर दिशा से आने वाली सकारात्मक चुंबकीय ऊर्जा सीधे शरीर में प्रवेश कर सकती है.

2-बेड कभी भी धातु या लोहे का नहीं बना होना चाहिये. आप दोनों के बीच में कोई तनाव पैदा ना हो इसलिये हमेशा लकड़ी का बना हुआ बेड ही खरीदें. 

3-मास्टर बेडरूम में लाइट रंगों का चयन करें जैसे, हल्का नीला, हल्का हरा या रोज़ पिंक आदि. इसके अलावा मास्टर बेडरूम में बेकार का कबाड़ ना भरें. 

4-पत्नी को हमेशा बिस्तर की बाईं ओर और पति को दाईं ओर सोना चाहिये. इससे रिश्ते में प्यार बना रहता है. 

5-डबल बेड पर एक ही बिस्तर यानी गद्दा बिछाएं. पती - पत्नी को डबल गद्दे नहीं बिछाने चाहिये. इससे वैवाहिक संबंधों में सद्भाव और सकारात्मकता आती है. 

6-बेडरूम के मुख्यद्वार पर शाम के समय थोड़ा सा कपूर जलाना चाहिए, जिससे वहां की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है. 

ये है विष्णु पूजा में ध्यान देने वाली बाते

ये है धरती का ब्रम्हलोक

तुलसी के साथ आवले की भी करे पूजा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -