मान्यता है जो लोग शाम के समय तुलसी में दीपक जलाते है उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है. जानिए तुलसी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो हमेशा ध्यान रखनी चाहिए.
1-घर में तुलसी होने से नकारात्मक ऊर्जा और कई प्रकार के वास्तु दोष समाप्त हो जाते है .परिवार की आर्थिक स्थित पर भी इसका शुभ प्रभाव होता है .
2-तुलसी से घर पर किसी की बुरी नज़र नहीं लगती .
3-तुलसी से घर का वातावरण शुद्ध और हानिकारक कीटाणुओ से मुक्त रहता है. इसी पवित्रता के कारन घर में लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख सम्रद्धि बनी रहती है .
4-यदि तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए क्योंकि सूखा हुआ पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है.
तुलसी की महक से सांस सम्बंधित कई रोगों में आराम मिलता है साथ ही रोज एक पत्ता तुलसी का खाने से हम सामान्य बुखार से बचे रहते है .