प्राकृतिक और प्रशासनिक अव्यवस्था ने बिगाड़ा फ्लाइट्स का शेड्यूल
प्राकृतिक और प्रशासनिक अव्यवस्था ने बिगाड़ा फ्लाइट्स का शेड्यूल
Share:

जयपुर : उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने मौसम का भी मिजाज बदल दिया है. बिगड़े मौसम के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ गया. इस कारण आठ फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. हालांकि इसका कारण एयरलाइंस का शेड्यूल सही नहीं होना बताया. इस कारण सैकड़ों यात्री परेशान हुए.

उल्लेखनीय है कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट और दोपहर में आगरा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट भी रद्द की गई, जबकि दोनों जगह मौसम साफ था. वहीं इंडिगो की दोपहर में जम्मू जाने वाली फ्लाइट भी मौसम खराब होने के कारण रद्द होना बताया गया.जबकि जम्मू से अन्य शहरों की फ्लाइट्स का आवागमन जारी रहा. फ्लाइट्स रद्द किए जाने से जयपुर आने-जाने वाले लगभग 900 यात्री परेशान रहे.

बता दें कि सुबह से शाम तक दिल्ली,चंडीगढ़, आगरा ,जम्मू आने -जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया गया. इसमें मौसम के अलावा फ्लाइट्स के शेड्यूल गड़बड़ाने को भी कारण माना जा रहा है. प्राकृतिक और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण यात्री परेशान होते रहे . अव्यवस्था को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है .

 

यह भी देखें

सीरिया हवाई अड्डे पर बमबारी में 7 रूसी विमान नष्ट

बुजुर्ग हज यात्रियों की समस्या का हुआ समाधान

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -