सीसुब के महानिदेशक राज्यपाल  से मिले
सीसुब के महानिदेशक राज्यपाल से मिले
Share:

शिलोंग : सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के महानिदेशक पाइक दुबे ने मेघालय के राज्यपाल श्रीगंगा प्रसाद से मुलाक़ात कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जारी सुरक्षा की जानकारी से अवगत कराया.राज्यपाल ने भी सीसुब के कार्यों की सराहना की.

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के महानिदेशक दुबे ने कहा कि बल बांग्लादेश में रोहिंग्या घुसपैठियों पर कड़ी नजर रख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सीमा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में भी राज्यपाल को जानकारी दी. स्मरण रहे कि सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा सरहद की सुरक्षा में विषम हालातों में भी लगे रहते हैं. इन्हीं जवानों की बदौलत देशवासी अपने घरों में सुख की नींद सोते हैं.

उल्लेखनीय है कि मेघालय के राज्यपाल श्रीगंगा प्रसाद ने सीसुब के कर्तव्यनिष्ठा और प्रसासों की प्रशंसा कर कहा कि सीसुब के जवान अपनी ब्यक्तिगत सुख शांति की परवाह किये बगैर विषम जलवायु और परिस्थितियों में राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देते हैं. इस मौके पर राज्यपाल ने हाफ मैराथन-2017 को मेघालय के बीएसएफ परिसर से रवाना किया और शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

यह भी देखें

त्रिपुरा : BSF अफसर पर मवेशी तस्‍करों का हमला, हालत गंभीर

बीएसएफ ने किया शहीदों की याद में दीप जलाने का आह्वान

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -