आसान नहीं है पाकिस्तान पर सीधे सैन्य कार्रवाई
आसान नहीं है पाकिस्तान पर सीधे सैन्य कार्रवाई
Share:

नई दिल्ली : भारतीय सैनिकों द्वारा म्यांमार की सीमा में दाखिल होकर उग्रवादियों के कैंप ध्वस्त किए जाने को लेकर चर्चाऐं चल पड़ी हैं। ऐसे में हर कहीं यह चर्चा भी की जा रही है कि भारत द्वारा पाकिस्तान को लेकर भी इस तरह की कार्रवाई अपनाई जाना चाहिए लेकिन यह बात शायद कम लोग ही जानते हैं कि यहां कुछ पेंच फंसे हए हैं। जिससे पाकिस्तान में एलओसी क्राॅस कर घुसना कुछ आसान नहीं माना जा रहा है।लंबे समय से पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे लाईन आॅफ कंट्रोल के उल्लंघन को भारत अंतरराष्ट्रीय तौर पर उठाता आ रहा है। भारत द्वारा पाकिस्तान से कई ऐसे आतंकियों की मांग की जाती रही है जो भारत की धरती पर आतंक फैलाने की साजिश रचते रहे हैं।

मगर इस मसले पर भारत कभी भी लाईन आॅफ कंट्रोल को तोड़कर अपना जवाब नहीं दे पाया है। इस दौरान कहा गया है कि पाकिस्तान पर इस तरह हमला करना इतना आसान नहीं है। दरअसल माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सीमा में अंदर आधा किलोमीटर तक भी नहीं जाया जा सकता है।यदि ऐसा होता है तो युद्ध के हालात बन सकते हैं। दूसरी ओर म्यांमार भारत का शत्रु राष्ट्र नहीं है। वहां सरकार से चर्चा कर कार्रवाई की गई है। मामले में कहा गया है कि भारत पहले भी इस तरह के आॅपरेशंस को अंजाम दे चुका है। उन्हें लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -