धनतेरस पर ऐसे करें पूजा, यह है शुभ मुहूर्त और फलदायी मंत्र
धनतेरस पर ऐसे करें पूजा, यह है शुभ मुहूर्त और फलदायी मंत्र
Share:

आप सभी को बता दें कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन की देवी के उत्सव का प्रारंभ होने के कारण इस दिन को धनतेरस के नाम से जाना जाता है और धनतेरस को धन त्रयोदशी व धन्वन्तरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में धनतेरस पर पांच देवताओं, गणेश जी, मां लक्ष्मी, ब्रह्मा,विष्णु और महेश की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन भगवान धनवन्‍तरी का जन्‍म हुआ था जो कि समुन्‍द्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे और इसी कारण से भगवान धनवन्‍तरी को औषधी का जनक भी कहत है वहीं इस बार धनतेरस 5 नवंबर को यानी कल है तो आइए जानते हैं धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त.

शुभ मुहूर्त
सुबह 07:07 से 09:15 बजे तक
दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक
रात 05:35 से 07:30 बजे तक

अब आइए जानते हैं कैसे करें धनतेरस की पूजा. सबसे पहले मिट्टी का हाथी और धन्वंतरि भगवानजी की फोटो स्थापित कर लें और फिर चांदी या तांबे की आचमनी से जल का आचमन कर लें. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान और पूजन कर लें और फिर हाथ में अक्षत-पुष्प लेकर भगवान धन्वंतरि का ध्यान कर लें. इस तरह पूजा करने पर लाभ होगा. 


अब आइए जानते हैं पूजा के समय किस मंत्र का जाप फलदायी होगा.
मंत्र -
देवान कृशान सुरसंघनि पीडितांगान, दृष्ट्वा दयालुर मृतं विपरीतु कामः 
पायोधि मंथन विधौ प्रकटौ भवधो, धन्वन्तरि: स भगवानवतात सदा नः 
ॐ धन्वन्तरि देवाय नमः ध्यानार्थे अक्षत पुष्पाणि समर्पयामि

अगर इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो आपकी ज्वेलरी हो जाएगी जब्त

धनतेरस पर भूलकर भी ना जलाएं ऐसा दीपक वरना होगा सर्वनाश

दिवाली पर माँ लक्ष्मी को लगाएं यह भोग, अरबपति बन जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -