पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की हालत है तरबूज जैसी
पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की हालत है तरबूज जैसी
Share:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर विभिन्न दलों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में कांग्रेस, भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा विरोधियों का एनालिसिस करने में भी लगी हैं। मगर इसी बीच कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच संभावित गठबंधन को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आड़े हाथ लिया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कांग्रेस की तुलना तरबूज से ही कर दी है। उनका कहना है कि कांग्रेस की हालत तरबूज जैसी है.

दरअसल कांग्रेस बाहर से तो हरी नज़र आ रही है लेकिन अंदर से लाल है। उन्होंने गठबंधन किए जाने को लेकर कहा कि बंगाल में मिलकर चुनाव लड़ने पर वे केरल में एक दूसरे के विरूद्ध किस तरह से लड़ेंगे। उनका कहना था कि बंगाल के लोग दोनों ही दलों की पोल भी खोल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में राजनीति चरम पर है। यहां पर सत्ताधारी तृणमूल का डंका बज रहा है तो दूसरी ओर हाशिये पर जा चुके कांग्रेस संजीवनी बूटी की तरह वाम मोर्चे का साथ देख रही है दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी यहां पर अपनी अलग ही संभावनाऐं तलाश रही हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -