DELL ने लांच किया डैल इंस्पीरॉन 7000 2-इन-1 लैपटॉप
DELL ने लांच किया डैल इंस्पीरॉन 7000 2-इन-1 लैपटॉप
Share:

डैल ने अपने नए लैपटॉप की सिरज में एक नया लैपटॉप डैल इंस्पीरॉन 7000 2-इन-1 लांच किया है. जो कई सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है. डैल के इस लैपटॉप की कीमत 50,000 रुपए के करीब है.   डैल ने इन लैपटॉप्स में इस खास फीचर (विंडोज हैलो) को भी एड किया है. जिससे आपके लैपटॉप में पड़ा डाटा अधिक सुरक्षित रहेगा.

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें मेटल से बने इस लैपटॉप में 13 और 15 इंच  फुल एच.डी (1,920&1,080 पिक्सल) आई.पी.एस. टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी है. इसी के साथ इसमें कोर आई5 प्रोसैसर दिया गया है. डैल का यह लैपटॉप 8 जीबी रैम और 256 जी.बी. एस.एस.डी. प्रदान करता है.

आपको बता दे कि डैल 7000 2-इन-1 के इस सीरीज के दोनों लैपटॉप 13 और 15 इंच की कीमत एक समान है किन्तु इसके 17 इंच वाले वर्जन के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. पावर बैकअप कि बात करे तो इसमें पांच घन्टे पावर बैकअप के साथ बैटरी दी गयी है, जो यूज़र्स के हिसाब से बहुत ही कम है. वही इसके बेसिक फीचर्स में यू.एस.बी.-सी. पोर्ट के अलावा 2 यू.एस.बी. 3.0 पोर्ट, एक एच.डी.एम.आई.-ऑऊट, एक 3.5 एम.एम. ऑडियो जैक और एस.डी. कार्ड स्लॉट मौजूद है.

HP ने 14,600 रुपए की कीमत वाला यह लैपटॉप किया लांच

6 GB RAM के साथ माइक्रोमैक्स ने लांच किया यह लैपटॉप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -