स्मार्टफोन तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उत्पाद करने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक अपना नया लैपटॉप Alpha LI351 लांच किया है. जिसकी कीमत कंपनी द्वारा 26,990 रुपए निर्धारित की गयी है. जो जल्दी ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
इस Alpha LI351 लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले LED बैकलिट 1366x768 पिक्सेल्स रेसोलुशन के साथ दी गयी है. वही इंटेल कोर i3 (5th जेन) प्रोसेसर दिया गया है. इसी के साथ 6 GB रेम के साथ इंटरनल स्टोरेज 500 GB दिया गया है. इंटेल HD ग्राफिक्स 5500 गेमिंग कार्ड भी दिया गया है. इसमें ओ.एस. विंडोज 10 (64 bit) सिस्टम दिया गया है.
VGA वेब कैमरे के साथ इसमें 4 सेल बैटरी लगी हुई है, जो 4.7 घंटों का बैकअप देगी. इसमें 2 USB 3.0 पोर्ट्स, RJ45 LAN पोर्ट HDMI पोर्ट, माइक्रोफोन और इयरफोन्स जैक जैसे पोर्ट्स के अलावा वेब कैमरा, टचपैड के साथ स्टैण्डर्ड कीबोर्ड, ड्यूल स्पीकर्स, ब्लूटूथ 4.0 और WiFi (b/g/n) जैसे फीचर्स भी दिए गए है.