एचपी ने अपने नए सस्ते लैपटॉप की सीरीज में नया लैपटॉप स्ट्रीम 14 लांच किया है. जो विंडोज 10 लैपटॉप है. जिसकी कीमत मात्र 14,600 रुपए है. एचपी ने अपना यह बजट स्ट्रीम लैपटॉप स्ट्रीम सीरीज को क्लाऊड कम्प्यूटिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसमे बेहतर फीचर्स दिए गए है. स्ट्रीम 11 और 13 के लांच करने के बाद कम्पनी ने स्ट्रीम 14 को लांच किया है.
इस लैपटॉप की साइज 14 इंच है जिसकी इसकी स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1366x768 है. इसके साथ फास्ट डुअल एंटीना 82.11ac वाई-फाई, नया इंटेल सेलरोन प्रोसैसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी फ्लैश स्टोरेज के साथ 100 जीबी वनड्राइव क्लाऊड स्टोरेज दी गई है. इस लैपटॉप में विंडोज 10 के साथ 10 घंटे और 45 मिनट तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
एच.पी. ने स्ट्रीम 14 को नीले, बैंगनी और सफेद रंगों में पेश किया है. जो 7 सितम्बर से यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा.