दिल्ली में कोरोना पर लगा ब्रेक, केजरीवाल सरकार ने ख़त्म किया वीकेंड कर्फ्यू.., ये पाबंदियां भी हटी
दिल्ली में कोरोना पर लगा ब्रेक, केजरीवाल सरकार ने ख़त्म किया वीकेंड कर्फ्यू.., ये पाबंदियां भी हटी
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. ऐसे में राजधानी की केजरीवाल सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है. राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही अब 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. दरअसल, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर अब लगाम लग चुकी है.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए केस दर्ज किए गए हैं और 29 लोगों की जान चली गई है. वहीं, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 मामले दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था. कोरोना के घटते मामलों के साथ ही दिल्ली में प्रतिबंधों को हटाने की मांग हो रही थी. ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई थी. बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने सहित कुछ पाबंदियों को कम करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. 

राजधानी में क्या हुआ बदलाव:- 

- वीकेंड कफ्यू हटाया गया. दिल्ली में अब केवल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा. 
- शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी. 
- दिल्ली में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. हालांकि, 50 फीसद क्षमता के साथ के साथ ही खुलने की अनुमति है. 

'मेरे फॉलोवर्स घटा दिए..', राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर ने कहा- कंपनी की नीतियों पर नज़र डालें..

पशुपति पारस ने रुचिदा शर्मा को 5 साल के लिए किया निलंबित, लगा ये बड़ा आरोप

आज श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होंगे अमित शाह, मतदाताओं से करेंगे सीधे संवाद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -