रेलवे ने कैब, कुली और भोजन की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की
रेलवे ने कैब, कुली और भोजन की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की
Share:

नई दिल्ली : खबर के अनुसार लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया की रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैब, कुली और भोजन की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस सेवा के अंतर्गत यात्री जो भी खाना चाहेगा उसे उचित मूल्य पर स्वच्छ खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। तथा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भारतीय रेल और खान पान निगम (आईआरसीटीसी) को सौंपी गई है। रेल मंत्री ने कहा की यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इसमें सुझाव और अनुभव के आधार पर जरूरी बदलाव भी होते रहेंगे। प्रभु ने कहा कि यात्रियों को उचित मूल्य पर स्तरीय चाय, नाश्ता तथा भोजन दिया जा रहा है। जोनल रेलवे को स्थानीय भोजन के आधार पर मेन्यू तैयार करने का अधिकार दिया गया है। प्रभु ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि कैब की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा 26 और कुलियों के लिए यह सुविधा 21 स्टेशनों पर शुरू की गई है। 

पहले यह दोनों सुविधा सिर्फ 21 स्टेशनों तक ही सीमित थी लेकिन दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे के पांच और स्टेशनों में कैब की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है। इन स्टेशनों पर कुली की सुविधा अभी ऑनलाइन नहीं हुई है। फिलहाल यह सुविधा बिना पैंट्रीकार वाली 1482 रेल गाडियों में पायलट योजना के तहत एक साल के लिए शुरू की गई है। अभी हाल फ़िलहाल में सभी रेलवे स्टेशनों पर आवश्यक दवाई और मरहम पट्टी के साथ फस्ट एड बॉक्स की सुविधा भी संचालित हो रही है. रेल मंत्री ने कहा की हम जनता को कम समय में ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते है व इसके लिए हम प्रयत्नशील भी है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -