पद्मावती में अपने किरदार को लेकर बेहद रोमांचित है दीपिका

बॉलीवुड की खूबसूरत और दिलकश अदाकारा दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती में अपने किरदार को पाकर बेहद रोमांचित है | वैसे तो अपने 9 साल के फ़िल्मी करियर में दीपिका ने कई तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा चुकी हैं, मगर उनका मानना है कि 'पद्मावती' उनके लिए अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म साबित होने वाली है। हालांकि वह इस चुनौती का खुले दिल से सामना करने के लिए तैयार हैं।

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन मुकाम पर हैं। जंहा एक तरह अपनी खूबसूरती और बेबाक अंदाज़ से उन्होंने लोगो को दीवाना बनाया है वंही दूसरी और अपने दमदार अभिनय का लोहा बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड ने भी मानाया है|  

पिछले साल उनकी दो फिल्म्स 'पीकू' और 'बाजीराव मस्तानी' ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचाई, तो इस साल उन्हें पहली बार हॉलिवुड में काम करने का मौका मिला और वह फिल्म 'XXX:द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' का हिस्सा बनीं। मानना पड़ेगा खूबसूरती और अभिनय को दीपिका ने कलाकार के रूप  में बेहतरीन इस्तेमाल किया है और उम्मीद है इस खूबी का प्रयोग फिल्म पद्मावती में जल्द देखने को मिलेगा|


वांटेड विद्या बालन

अंबानी की पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स का रहा तड़का

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -