दिसंबर :राशियों में कुछ खास आपके लिए
दिसंबर :राशियों में कुछ खास आपके लिए
Share:

जानिए क्या कहता है. इस माह का राशिफल आपके लिए ,जीवन के लिए क्या परिवर्तन और शुभ दशा लाता है. यह माह,

सर्वप्रथम हम बात करते है मेष की - 

मेष- मेष राशि वाले जातकों के लिए यह माह अत्याधिक लाभप्रद रहेगा , यदि आप व्यापार और कृषि क्षेत्र में कदम बढ़ाते है तो यह काफी लाभप्रद सिद्ध होगा । नौकरी के क्षेत्र में बात करें तो आपके अधिकारीयों से आपकी नोक -झोंक होनें की संभावना है । रिश्तेदारों में परिपक्वता आएगी और उनसे सहयोग प्राप्त होगा। आपके लिए अंक 4, 12 शुभ हैं, शिव जी की आराधना करें शांति का अनुभव करेगें . 

वृषभ- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए माह मध्यम रहेगा। व्यापार, कृषि क्षेत्र मध्यम रहेगा। नौकरी व साथियों का सहयोग मिलेगा। । दिनांक . 8, 16 शुभ हैं, आपके लिए कृष्ण आराधना लाभप्रद रहेगी। 

मिथुन - मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भूमि संबंधी लाभ मिलेगें ।आपके लिए व्यापार क्षेत्र अच्छा रहेगा। यदि आप किसी नौकरी में है तो उसमे उन्नति की प्रवल संभावना है आपको संतान सुख प्ताप्ति होगी । यात्रा के योग बन रहे है .। दिनांक .10, 22 आपके लिए बहुत ही शुभ हैं, श्री गणेश जी की आराधना लाभप्रद है। 

कर्क- कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह माह स्थान-परिवर्तन वाला हो सकता है। व्यापार मध्यम रहेगा। कृषि लाभ देगी। नौकरी में उलझनें आ सकती है . दिनांक -7, 14 शुभ हैं, श्रीकृष्ण आराधना से आपके कार्य जल्द ही सम्पन्न होंगें

सिंह- सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह माह ठीक-ठीक रहेगा। व्यापार ठीक रहेगा। कृषि हानि दे सकती है। नौकरी में उन्नति होगी। धार्मिक यात्रा के योग हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तकलीफ आ सकती है। मित्र से सहयोग प्राप्त होगा। दिनांक . 9, 18 आपके लिए शुभ रहेंगे . आपके लिए गायत्री मंत्र लाभप्रद रहेगा।

कन्या- कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा। व्यापार ठीक रहेगा। कृषि मध्यम रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में विजय प्राप्त होगी। स्त्री कष्ट रहेगा। खुद के स्वास्थ्य में सुधार होगा। दिनांक 11, 28 शुभ हैं, 14 अशुभ है। हनुमानजी की आराधना लाभप्रद रहेगी।

तुला- तुला राशि वाले जातकों के लिए यह माह सुख-शांति वाला रहेगा। व्यापार अच्छा रहेगा, कृषि लाभ देगी। नौकरी में उन्नति होगी। भाई से सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक यात्रा हो सकती है। बहन के पक्ष में तकलीफ हो सकती है। दि. 5, 20 शुभ हैं, 8 अशुभ है। शिव-शक्ति आराधना लाभप्रद रहेगी। 

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह माह संतान सुख वाला रहेगा। व्यापार हानि दे सकता है, कृषि ठीक-ठीक रहेगी। नौकरी में अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दि.15, 24 शुभ हैं, 19 अशुभ है। राधा-कृष्ण आराधना लाभप्रद है।  

धनु- धनु राशि वाले जातकों के लिए यह माह सामान्य रहेगा। व्यापार ठीक-ठीक रहेगा, कृषि में परेशानी आएगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। पत्नी पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। माता-पिता पर कष्ट रहेगा। दि. 8, 25 शुभ हैं, 10 अशुभ है। श्रीराम स्तुति लाभप्रद रहेगी। 

मकर- मकर राशि वाले जातकों के लिए यह माह पारिवारिक सुख वाला रहेगा। व्यापार मध्यम रहेगा, कृषि लाभप्रद रहेगी। नौकरी में अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा। विवाह संबंधी कार्य पूर्ण होंगे। पत्नी पक्ष से परेशानी हो सकती है। दि. 7, 28 शुभ हैं, 13 अशुभ है। सूर्य आराधना लाभप्रद रहेगी।  

कुंभ- कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक लाभ वाला रहेगा। व्यापार उन्नति होगी, कृषि सामान्य रहेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। भाई-बहन से सहयोग प्राप्त होगा। संतान की शिक्षा में लाभ मिलेगा। मां का सुख मिलेगा। दि. 12, 24 शुभ हैं, 8 अशुभ है। हनुमानजी की आराधना लाभप्रद रहेगी। 

मीन- मीन राशि वाले जातकों के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा। व्यापार में परेशानी रहेगी, कृषि ठीक-ठीक रहेगी। नौकरी में मेहनत अनुसार लाभ नहीं मिलेगा। किसी बुजुर्ग से आशीवाद मिलेगा। घर निर्माण के कार्य में रुकावट आ सकती है। दि. 10, 22 शुभ हैं, 14 अशुभ है। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ लाभप्रद रहेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -