MH370 का मलबा मिला, 912 करोड रूपये हुए खर्च
MH370 का मलबा मिला, 912 करोड रूपये हुए खर्च
Share:

बैंकाक : मलेशिया की सरकार ने यह दावा किया है कि तंजानिया में जिस प्लेन का मलबा मिला है वह तीस माह पहले लापता मलेशिया के प्लेन का है। मलेशिया सरकार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह वहीं प्लेन है जो 8 मार्च 2014 को उस वक्त लापता हो गया था जब उसने कुआलालम्पुर से बीजिंग की ओर उड़ान भरी थी। बताया गया है कि पिछले कुछ दिन पहले ही तंजानिया में प्लेन का मलबा मिला था, लेकिन जांच होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि मलबा उसी प्लेन का है या फिर किसी अन्य का।

करीब तीन माह तक अधिकारियों ने जांच की थी और इसके बाद ही यह कहा गया है कि मलबा लापता प्लेन का ही है। सर्च आॅपरेशन और जांच में करीब 912 करोड रूपये खर्च होने की बात सामने आई है। बताया गया है कि अमेरिका के एक खोजकर्ता ब्लाइन गिब्सन ने लापता प्लने के मलबे के कुछ हिस्सों को आॅस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो को सौंपा है।

जानकारी मिली है कि ब्लाइन ने ही मलबे को सबसे पहले खोजा था और इसकी जानकारी मलेशिया सरकार को दी थी। ब्लाइन ने कहा है कि यदि यह लापता प्लेन का ही मलबा है तो उनका दावा है कि प्लेन गिरने के पहले इसमें आग लगी थी।

NASA : प्लूटो ने अपने सबसे बड़े उपग्रह को किया ‘लाल’

नेपाल में विमान हादसा टला

एयरोप्लेन से जुडी ऐसी 5 जानकारी जो आपने पहले शायद ही कभी सुनी होगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -