कोरोना की मार से दुनियाभर में हाहाकार, स्पेन में 24 घंटों में 718 की मौत
कोरोना की मार से दुनियाभर में हाहाकार, स्पेन में 24 घंटों में 718 की मौत
Share:

मेड्रिड: कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में कुल 5,32,909 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं जबकि 24,093 लोगों की जान जा चुकी है. चीन के बाद  कोरोना  यूरोप में सबसे अधिक कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया में गुरुवार को स्पेन में सबसे अधिक 718 लोगों की मौत हुई. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 16,000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और यहां कुल कन्फर्म मामलों की तादाद 85,594 तक पहुंच गई है.

वुहान से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का सबसे अधिक संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार पिछले 24 घंटे में इटली में 683 लोगों की जान गई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों कि संख्या 8,215 तक पहुंच गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत इटली में ही हुई है. इसके साथ ही 6,203 नए मामले सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की तादाद बढ़कर 80 हजार 589 हो गई है.

वहीं स्पेन अब कोरोना का नया केंद्र बन गया है. स्पेन में बीते 24 घंटे में 718 लोगों की मौत हो गई है और कुल आंकड़ा 4,365 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अब तक कुल 57,786 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ईरान में कोरोना से 157 और लोगों की जान गई है. इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,234 हो गई है, जबकि इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29,406 हो गई है.

ब्रिटेन ने भी अपनाया पीएम मोदी का तरीका, कोरोना वारियर्स के समर्थन में बजाई तालियां

काबुल गुरुद्वारा हमला: केरल के आतंकी ने दिया था वारदात को अंजाम ! जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

कोरोना को लेकर सबसे बड़ी खबर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पाए गए संक्रमित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -