भारत की पहली कोरोना वैक्सीन के आने पर अदार पूनावाला ने दी बधाई
भारत की पहली कोरोना वैक्सीन के आने पर अदार पूनावाला ने दी बधाई
Share:

नई दिल्ली: भारतीय औषधि महानियंत्रक की तरफ से दो कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। जी दरअसल जिन कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, उनमें से एक ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड है और दूसरी भारत की कोवैक्सीन है। आज ही DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में घोषणा की है। अब इसे लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने खुशी जताई है। जी दरअसल उन्होंने एक ट्वीट कर नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सभी को बधाइयां दी है।

 

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सभी को नया साल मुबारक हो! वैक्सीन के स्टॉक के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के उठाए गए सभी जोखिमों को आखिरकार मुकाम मिला। भारत की पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को अप्रूवल मिल चुका है, जो पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है और आने वाले हफ्तों में रोल-आउट करने के लिए तैयार है।” वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले पूनावाला ने बीते दिनों ही कहा था कि ‘हमारे पास इतना वैक्सीन का स्टॉक है कि पूरे देश की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।’

कोविशील्ड- ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनिका की कोविशील्ड के बारे में तो इसका उत्पादन का काम भारत के सीरम इंस्टिट्यूट को दिया गया है। जी दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SSI) का कहना है कि, 'कोविशील्ड वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार साबित होगी। कोविशील्ड ट्रायल में 70 फीसदी सुरक्षित साबित हुई है।' वैसे आज यानी रविवार को DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, 'सीरम और भारत बायोटेक की वैक्सीन को दो से आठ डिग्री तक के तापमान में रखा जा सकता है। अगर फ्रिज के बाहर भी वैक्सीन को रखा गया तो 10 दिन तक खराब नहीं होगी।'

कोवैक्सिन - यह भारत की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन है जिसे भारत बायोटेक द्वारा इंजियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से तैयार किया गया है।

दक्षिणी मध्य अटलांटिक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

अक्षय कुमार ने रिलीज किया FAU-G गेम का Anthem Song, इस दिन रिलीज होगा गेम

धूम 4 में अनोखे अंदाज में नजर आएगी दीपिका पादुकोण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -