सांवला कलर काफी खूबसूरत लगता है. अक्सर सांवली लड़कियों के फीचर्स बहुत शॉर्प होते हैं, जिसके चलते एक बार देखते ही डस्की लड़कियां दिल में उतर जाती हैं. ऐसे रंग के लोग कई बार आपका जीत लेते हैं. आकड़ें भी बताते हैं कि डस्की लड़कियां गोरी लड़कियों की तुलना में ज्यादा सुंदर, हॉट और अट्रेक्टिव होती हैं. कई सांवली कलर की लड़कियां लाइट शेड पहनने से परहेज करती हैं. शादियों या किसी खास मौके पर भी अपने लिए कपड़े सलेक्ट करने में उन्हें दिक्कत होती है. लेकिन अगर आपका रंग डार्क है तो आपको बेहतरीन डार्क रंग के कपड़े पहनने चाहिए. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन कलर बताने जा रहे हैं.
गोल्ड के साथ कन्ट्रास
गोल्ड के साथ कन्ट्रास ऐसा कॉम्बिनेशन बन जाता है जो आपको सबकी तारीफें दिलाएगा. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं आउटिंग पर या फैमिली फंक्शन में जाने के लिए तैयार हैं तो इस कलर के आउटफिट ट्राई करें. आपका पति आप पर फिदा हो जाएगा.
रेड कलर
अगर आपको लगता है कि रेड कलर सिर्फ फेयर स्किन पर सूट करता है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है. यह कलर फेयर से ज्यादा डस्की स्किन पर अच्छा लगता है. आप रेड कलर के सूट, ड्रेस, स्कर्ट और टॉप कुछ भी पहन सकती हैं. इसके साथ चटक लाल रंग की लिपिस्टिक के कॉम्बो से आप अपनी टोन को उभार सकती हैं.
ग्रीन कलर
ग्रीन फैमिली के हर शेड डस्की स्किन टोन पर फबते हैं. अगर आप किसी फंक्शन में ग्रीन कलर का सूट या साड़ी पहनती हैं तो यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ करेगा. अगर आप एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हैं तो टील ग्रीन जैसे रंगों को भी आप अपनना सकती हैं.
हॉट पिंक
हॉट पिंक ऐसा है जो आपकी सांवली सूरत पर चार चांद खिला देगा. क्योंकि यह कलर बहुत ब्राइट होता है इसलिए यह डस्की कलर पर बहुत सूट करता है. एक बार इस कलर के सूट, साड़ी, टॉप या स्कर्ट पहनकर तो देखें, यकीन मानिए आप सारी महफिल लूट लेंगी.
दुल्हनों के लुक में चार चाँद लगाएंगी ये Foot wears
ऑफिस हो या पार्टी, हर जगह कूल लुक देंगी ये स्टाइलिश स्कर्ट्स