दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में अब आठवीं-दसवीं पास बेरोजगारों को सरकार पुलिस में नौकरी देगी. बस्तर में बहुत जल्द 3 हजार जवानों की भर्ती की जाएगी. सीएम डा.रमण सिंह ने यह जानकारी गुरूवार रात कलेक्टोरेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी|
सीएम ने कहा कि दक्षिण बस्तर के भोपाल पट्टनम दो डाक्टरों की नियुक्ति के अलावा राज्य के अस्पतालों के लिए 250 डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. आपने पेयजल समस्या के समाधान के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए|
इसके अलावा सीएम सिंह ने बारसूर-नारायणपुर सडक मार्ग के साथ तिमेड पुलिया निर्माण भी जल्द पूरा होगा. पत्रकारों की गिरफ्तारी के सवाल पर आपने कहा इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी गई है जिसे मै खुद देख रहा हूँ. पत्रकारों की गिरफ्तारी के पहले उनसे पूरा ब्यौरा लिया जाएगा. बाद में सीएम ने बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक भी की|