डांस इंडिया डांस' में जाना था तो कर दिया मासूम का मर्डर

नई दिल्ली: टेलीविजन के मशहूर जी टीवी के डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' शो में शामिल होने के लालच ने एक लव कपल को गुनाह के रास्ते पर ला खड़ा कर दिया. आरोप है कि एक प्रेमी जोड़े ने दिल्ली के जैतपुर इलाके के 13 साल के बच्चे स्वप्निश गुप्ता का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों नाबालिग जोड़ा दो राउंड को पार कर चुके थे व यह तीसरे राउंड में फेल हो गए तथा किसी ने इनसे कहा की अगर 60 हजार रुपए दोगे तो उनकी पुनः 'डांस इंडिया डांस' में एंट्री करवा सकता हूँ. इन दोनो लव कपल ने लालच में आकर मासूम बच्चे की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग स्वप्निश को उत्तराखंड के रामनगर ले गए. 

जहां बेल्ट से गला घोंटकर पहाड़ी से उसे फेंक दिया. आरोपी नाबालिग लड़की ने फिरौती के लिए स्वप्निश के पिता से 60 हजार रुपये की मांग की और अगले दिन फरीदाबाद के बाइपास श्मसान घाट पर पैसे रखकर जाने को कहा. इसके बाद पुलिसवाले सादे कपड़े में वहां पैसे रखकर गए और जब यह जोड़ा वहां पर रुपए लेने आये तो पहले से ही मौजूद पुलिस की टीम ने इन पर धावा बोल दिया व उसके बाद इन दोनों ने पूरी घटना को उजागर कर दिया.

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -