व्यक्ति की सतर्कता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
व्यक्ति की सतर्कता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
Share:

रायपुर/बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में एक ग्रामीण की सजगता से रेल दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई खबर के मुताबिक अटहदा निवासी 26 साल के चितमन सिंह की सूझबूझ व सतर्कता की वजह से शालीमार-भुज एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई. चितमन सिंह रेल टैक पार कर रहा था, तभी उसकी नजर एकाएक पटरी में आई एक बड़ी दरार पर पड़ी. उसने  तुरंत ही जान की परवाह किये बगैर लाल कपड़ा हाथ में लहराकर शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन की दिशा में दौड़ लगा दी। ट्रेन करीब आते ही वह जोर-जोर से हाथ हिलाने लगा। उसे देखकर ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ड्राइवर और चालक दल के सदस्यों ने ग्रामीण से वस्तुस्थिति की जानकारी ली, तब मामला सामने आया।

 रेलवे अधिकारी ने बताया की शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय पर बेलगहना स्टेशन से रवाना हुई थी। तथा ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपने गंतव्य को और बढ़े जा रही थी. अगर चितमन सिंह सतर्कता न दिखाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. तथा इस दौरान करीब एक घंटे की देरी से शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया. तथा इस ट्रेक से जो भी गाड़िया गुजारी जा रही है उनकी स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा ही रखी गई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ आर.के. अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल फिशप्लेट लगाकर ट्रैक को फिट कर दिया गया है। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -