इन स्टार्स ने जीते दादासाहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, यहाँ देंखे लिस्ट
इन स्टार्स ने जीते दादासाहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, यहाँ देंखे लिस्ट
Share:

मंगलवार रात को दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 (DPIFF) की सेरेमनी हुई. बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स की उपस्थिति से चमचमाती इस शाम में, उन फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए जो बीते वर्ष रिलीज हुई थीं. 2023 में तीन बड़ी हिट फिल्मों के साथ बेहतरीन कमबैक करने वाले शाहरुख खान का जलवा अवॉर्ड शो में भी कायम रहा. निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख को 'बेस्ट एक्टर' (मेल) चुना गया. इसी फिल्म में शाहरुख की सह-कलाकार रहीं नयनतारा ने भी अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड लेने के पश्चात् शाहरुख ने अपनी स्पीच में कहा, 'बहुत वर्ष हो गए जब मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं. तो मुझे बहुत खुशी है, मुझे अवार्ड्स बहुत अच्छे लगते हैं.'  शाहरुख के साथ नयनतारा भी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं दिखाई दी. 

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' के हिस्से भी अवॉर्ड्स आए. बीते वर्ष की सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्मों में से एक रही इस फिल्म को लेकर विवाद भी बहुत हुए थे. 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में 'बेस्ट डायरेक्टर' चुना गया तथा अब यकीनन संदीप को ये अवॉर्ड बड़ी खुशी देगा. 'एनिमल' की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली. फिल्म में विलेन का किरदार अदा कर लोगों के दिल पर छा जाने वाले बॉबी देओल को भी दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में अवॉर्ड मिला. ज्यूरी ने उन्हें 'बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल' कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया.

दादासाहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीतने वालों के नाम:-
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- वरुण जैन (जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- शिल्पा राव (पठान)बेस्ट फिल्म- जवान 
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक चॉइस)- 12वीं फेल 
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- करीना कपूर खान (जानेजां)
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2)
बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल- सान्या मल्होत्रा (कटहल)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- डिंपल कपाड़िया (पठान)
मोस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस- नयनतारा 
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अदा शर्मा (द केरल स्टोरी)
बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- एटली (जवान)

पैदा होते ही स्टार बन गया विराट-अनुष्का का बेटा, 24 घंटे में बने हजारों Fake अकाउंट

'हिंदुओं को अपमानित करने का नहीं था इरादा', जिस एक्टर को कंगना रनौत ने बताया ‘कॉकरोच’ अब उसने मांगी माफ़ी

Ex बॉयफ्रेंड शाहिद को देख करीना कपूर ने कुछ यूँ किया रिएक्ट, वायरल हुआ VIDEO

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -