कम हो सकती है तेल की कीमतें
कम हो सकती है तेल की कीमतें
Share:

तेल उत्पादन की सीमा को लेकर हाल ही में तेल उत्पादक देशों की एक बैठक हुई थी जोकि विफल रही. इसके बाद से कच्चे तेल के भाव में फिर से कमी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि सोमवार को वैश्विक बाजार में तेल के भावों में करीब 5 फीसदी की कमजोरी आ गई है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि जहाँ कारोबार की शुरुआत में ही ब्रेंट क्रूड की कीमत 6 फीसदी की गिरावट के साथ देखने को मिली तो वही इसके बाद इसमें हल्की रिकवरी भी देखी गई.

जबकि इसके साथ ही यह भी देखने को मिला कि यूएस क्रूड फ्यूचर्स भी 4.63 फीसदी गिरावट के साथ देखा गया और 38.49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच गया. बताया जा रहा है कि तेल उत्पादक देशों के द्वारा डेली बेसिस पर 10 से 20 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाया गया है जिसके कारण मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगड़ता नजर आया है.

इसके चलते ही यह भी कहा जा रहा है कि आगे के बाजार में तेल की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसका कारण बताया जा रहा है कि यदि ईरान और सऊदी अरब के साथ ही तेल उत्पादक देश उत्पादन में इजाफा करते है तो मांग के मुकाबले आपूर्ति का दबाव में बढ़ोतरी होगी और इस कारण कीमतें कम होंगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -