महिला क्रिकेट टीमों के लिए खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम
महिला क्रिकेट टीमों के लिए खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम
Share:

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए महिला टीम की इनामी राशि को बढ़ाकर पुरुष टीम के बराबर करने का ऐलान किया है। इससे पहले आईसीसी ने अगले साल से महिला प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि में 320 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला भी किया था। ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के विजेता को अब दस लाख डॉलर करीब चार करोड़ 83 लाख और उप विजेता को पांच लाख डॉलर यानि करीब दो करोड़ 41 लाख की राशि मिलेगी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह महिला टीम के लिए अतिरिक्त राशि जारी करेगा जिससे वह पुरुषों को मिलने वाले पुरस्कार राशि के बराबर हो पाए। महिला टीम अगले साल विश्व कप जीतती है तो ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड उसे अतिरिक्त छह लाख डॉलर यानि दो करोड़ 90 लाख रुपये देगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष केविन रॉब‌र्ट्स ने कहा कि हम अपनी उस प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे है जिसमें टी-20 विश्व कप जीतने पर महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर पुरस्कार राशि देना शामिल है। 

जानकारी के लिए बता दें कि आइसीसी ने दुबई में होने वाली बैठक के बाद इस बात की भी घोषणा की थी कि महिलाओं की भी अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार 2021 में बांग्लादेश में होगा और हर दो वर्ष पर इसे आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 2023 के बाद अगले आठ वर्ष के लिए क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई।

IND Vs SA: तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज़

ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाला यह दिग्गज खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल के घेरे में

WTA Tennis : कोको गॉफ ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -