24 घंटों में मिले कोविड-19 के 30 हजार 948 नए मामले, 403 मरीजों की मौत
24 घंटों में मिले कोविड-19 के 30 हजार 948 नए मामले, 403 मरीजों की मौत
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वारयस संक्रमण के दैनिक मामलों का आंकड़ा बीते शनिवार को भी 30 हजार से ज्यादा रहा। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नए आंकड़े जारी किये हैं। इनके अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 30 हजार 948 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ इस दौरान 403 मरीजों की मौत हुई। आपको हम यह भी बता दें कि, देश में 3 लाख 53 हजार 398 मरीजों की इलाज जारी है। वहीँ नए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 पर बनी हुई है। इसके अलावा महामारी में अब तक 4 लाख 34 हजार 367 मरीज जान गंवा चुके हैं।

आप सभी को बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शनिवार को कहा, 'देश में दिए गए कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या 58 करोड़ से अधिक हो गई है। शाम सात बजे संकलित एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 43 लाख से अधिक टीके लगाए गए।' इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी कहा कि, 'शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 20,88,547 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 7,36,870 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।' इसी के साथ यह भी कहा गया, 'सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के 21,60,58,123 लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 1,92,54,925 को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।'

वैसे महाराष्ट्र के बारे में बात करें तो यहाँ बीते शनिवार को कोविड-19 के 4,575 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,20,510 हो गयी जबकि 145 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,817 तक पहुंच गया है। हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,914 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,27,219 हो गई है। आपको हम यह भी बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,967 हो गयी है और संक्रमण से ठीक होने की दर 96।99 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2।11 प्रतिशत है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ रहे हैं मोहसिन खान!

महाराष्ट्र ने रचा नया कीर्तिमान, एक दिन में 11 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

सीएम बोम्मई ने कहा- "अत्यधिक सावधानी" के साथ कर्नाटक सरकार स्कूलों को फिर से खोलने के लिए है तैयार।।।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -