गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 90 हजार के पार, 17 की गई जान
गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 90 हजार के पार, 17 की गई जान
Share:

अहमदाबाद: बुधवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,197 नये केस सामने आने के साथ ही मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 90,139 हो गया है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने इसकी सूचना दी हैं. डिपार्टमेंट के अनुसार कोरोना के 17 और मरीजों की मुत्यु हो जाने के साथ मृतकों का आंकड़ा 2,947 हो गए है. डिपार्टमेंट ने बयान जारी कर बताया हैं कि बुधवार को 1,047 संक्रमितों को ठीक होने पर अलग हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गयी, जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 72,308 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं.  

बयान के मुताबिक कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 80.22 प्रतिशत है. वहीं, प्रदेश की कैपिटल अहमदाबाद में कोरोना के 163 नए केस सामने आने के बाद आंकड़ा 30,682 पहुंच गया जबकि कोरोना से 5 और मरीजों की मृत्यु के बाद मृतक का आंकड़ा बढ़कर 1,697 हो गया हैं.

वहीं, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33 लाख को पार हो गई है और मरने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है. वहीं, ठीक होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा  25 लाख से अधिक हो गया है. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से हर-दिन कोरोना के 60-70 हजार के बीच नए केस सामने आ रहे हैं, लेकिन बुधावर को यह आंकड़ा 75 हजार को भी पार पहुंच गया है.  स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताजा आंकड़ों के मुतबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 75 हजार 760 केस सामने आए और 1,023 लोगों की मृत्यु हो गई. हालांकि, इस दौरान 56 हजार 13 संक्रमित ठीक भी हुए हैं.

सिरमौर में कोरोना से हुई दो लोगों की मौत

1 सितंबर को 'वाईएसएसएआर संपूर्ण पोषण योजना' का शुभारंभ करेंगे CM जगन

यूपी कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह, नेतृत्व को लेकर हो रही रसाकसी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -