कोरोना के 6566 नए मामले आए सामने, इतने लोग हुए संक्रमित
कोरोना के 6566 नए मामले आए सामने, इतने लोग हुए संक्रमित
Share:

भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 194 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है. एक दिन में कोरोना वायरस के 6566 नए मामले भी सामने आए हैं.इनको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1.58 लाख से अधिक हो गई है, वहीं अब तक 4500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

टिड्डियों के झुंड का कहर जारी, भारत के इस राज्य में किया प्रवेश

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(28 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,58,333 मामले सामने आ चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के कारण मौतों की संख्या 4,531 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,110 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. वहीं 67,692 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

जानिए क्या है 'इम्यूनिटी पासपोर्ट' ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना वायरस से महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 56,948 मामले सामने आ चुके हैं. 1897 लोगों की कोरोना के कारण यहां मौत हो चुकी है. राज्य में 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं.महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है. यहां कोरोना वायरस के 18,545 मामले सामने आ चुके हैं. यहां 133 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 9909 लोग ठीक हो चुके हैं. वही, गुजरात की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 15,195 मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना के कारण अब तक 938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 7549 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 15,257 मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 303 तक पहुंच गया है. दिल्ली में 7264 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपना वर्क फ्रॉम होम लुक

अमिताभ और रेखा का रोमांटिक सीन देख रोने लगी थीं जया, एक्टर ने उठाया था यह कदम

मरणोपरांत पांच भारतीय सैनिकों को इस हफ्ते कर सकता है सम्मनित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -