आरक्षण पर कांग्रेस का रूख हो स्पष्ट
आरक्षण पर कांग्रेस का रूख हो स्पष्ट
Share:

अहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस को आरक्षण को लेकर अपनाई जाने वाली नीति पर चर्चा करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस अपनी नीति स्पष्ट करे। इसके लिए उन्होंने रोडमैप तैयार कर उसे साफ करने के लिए कहा। उनका कहना था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम का उन्हें विरोध करना होगा।

इस मामले में उन्होंने याद दिलवाया कि उनके पास पाटीदारों को आरक्षण देने का रोडमैप तैयार करने हेतु अधिक समय नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस ने करीब 5 में से 4 मांगों को मानने का वायदा किया था।

जिसमें वर्ष 2015 में पाटीदार आंदोलन के प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध की गई ज्यादतियों की जांच करवाना और इसके खिलाफ दर्ज किए जाने वाले प्रकरण को वापस लेने की बात सम्मिलित की गई है। उनका कहना था कि पाटीदारों को आरक्षण का लाभ मिले और इस मामले में स्पष्टतौर पर बात सामने रखी जाए। आरक्षण किस तरह से संवैधानिक प्रावधान के तहत दिया जाएगा यह भी तय किया जाए।

राहुल पहुंचे गुजरात, की अल्पेश ठाकोर से मुलाकात

हार्दिक ने किया राहुल से मुलाकात पर इन्कार

भाजपा पर आरोप लगाने वाले नरेंद्र पटेल जाऐंगे कोर्ट

कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने किया देश के साथ अन्याय- शाह

पाटीदार आंदोलन के नेता को भाजपा ने की खरीदने की कोशिश!

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -