पंजाब की सभी दिशाओं में दिख रहा है कांग्रेस का असर
पंजाब की सभी दिशाओं में दिख रहा है कांग्रेस का असर
Share:

अब जब चुनाव के नतीजे सामने आ रहें है तो हम बात कर रहें है पंजाब की जहाँ पर कुल मिलाकर 117 सीटें थी जो सभी अब अपने परिणाम घोषित किए जा रहे है। इनमे सबसे ज्यादा सीटों के विजेता कांग्रेस कार्यकर्ता अमरिंदर सिंह देखे जा रहे है। इनके बाद आप पार्टी को दुसरा नंबर दिया जा सकता है। और फिर आती है बारी अकाली दल - बीजेपी की जो इनके बाद वाले नंबर पर है।

इसके आगे अगर हम बात करें कुछ बड़े क्षेत्रो की तो मालवा में अकाली दल - बीजेपी को यहाँ से 13 सीटें मिली है वहीँ आप पार्टी को 9 सीटें मिली है। बात की जाए अन्य की तो उसे 3 सीटों की बढ़त मिली है।

वही इन सबसे आगे निकली है कॉग्रेस जो 33 सींटो का दबदबा हांसिल कर चुकी है। आगे बढ़ते है तो बात की जाए मांझा की जहाँ पर अकाली दल - बीजेपी को 2 सींटे, आप पार्टी को 11 सींटे अन्य को 2 सींटे वहीँ यहाँ पर भी कांग्रेस आगे निकली है यहाँ पर कांग्रेस को 20 सींटे मिली है। आगे हम बात करते है एक और बड़े क्षेत्र की दोआब की जहाँ पर अकाली दल - बीजेपी को 9 सींटे, आप पार्टी को 3 सींटे अन्य को 0 सींटे वहीँ यहाँ पर भी कांग्रेस आगे निकली है यहाँ पर कांग्रेस को 11 सींटे मिली है।

चुनाव से जुडी सभी जानकारियो के लिए यहाँ क्लिक करे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -