अपनी राशि के अनुसार रखे अपने व्यापार का नाम, होगी खूब तरक्की
अपनी राशि के अनुसार रखे अपने व्यापार का नाम, होगी खूब तरक्की
Share:

दुनिया में लाखो लोग हैं जो आए दिन अपने नए व्यापार को चालू करने के बारे में सोचते हैं. ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अपना व्यापार प्रारंभ करता है तो सबसे पहले उसका क्या नाम होगा यही सोचता है. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति को अपने कारोबार का नाम उसी अक्षर से शुरू होता हुआ रखना चाहिए जो उसके लिए राशिअनुसार लाभकारी हो. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे राशि के अनुसार अपने व्यापार का नाम रख सकते हैं. आइए जानते हैं.

मेष राशि :- मेष राशि के जातकों को अ,म,ध,ह अक्षरों से शुरू होता कोई नाम अपने कम्पनी का रखना लाभदायक होगा.

वृषभ राशि :- वृष राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम प,ज,व अक्षर से शुरू होता कोई नाम अपने कम्पनी का रखना लाभदायक होगा.

मिथुन राशि :- मिथुन राशि के जातकों को क,र,स अक्षर से शुरू होता हुआ व्यापार का नाम रखना चाहिए.

कर्क राशि :- कर्क राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम ह,न,ज,द अक्षर से शुरू होने वाला रखना चाहिए.

सिंह राशि :- सिंह राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम म,ध,अ अक्षर पर रखना चाहिए.

कन्या राशि :- कन्या राशि के जातकों को प,ज,द,व अक्षर में से किसी एक पर व्यापार का नाम रखने से लाभ होता है.

तुला राशि :- तुला राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम र,स,क अक्षर से शुरू होता हुआ रखने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.

वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम द,ह,न अक्षर पर रखने से लाभ होता है.

धनु राशि :- धनु राशि के जातकों को अ,म,क अक्षर से शुरू होता हुआ व्यापार का नाम रखना चाहिए.

मकर राशि :- मकर राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम प,व,र अक्षर से शुरू होता कोई नाम अपने कम्पनी का रखना लाभदायक होगा.

कुंभ राशि :- कुंभ राशि के जातकों को र,म,क अक्षर से शुरू होता कोई नाम अपने कम्पनी का रखना लाभदायक होगा.

मीन राशि :- मकर राशि के जातकों को अपने व्यापार का नाम ह,न,प अक्षर से शुरू होता कोई नाम अपने कम्पनी का रखना लाभदायक होगा.

इन 4 राशियों को 186 साल बाद मिलने वाला है कुबेर का खजाना

इन राशिवालों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए हीरा वरना हो सकता है बड़ा खतरा

आज पड़ने वाली है इस राशि पर शनि की कुदृष्टि, रहे बचकर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -