संचार उपग्रह GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण कर ISRO ने अंतरिक्ष में लगाई बड़ी छलांग
संचार उपग्रह GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण कर ISRO ने अंतरिक्ष में लगाई बड़ी छलांग
Share:

कोरू: ISRO को अंतरिक्ष में एक और सफलता मिली है. बुधवार बीती रात दो बजकर 29 मिनट पर कोरू के फ्रेंच गुयाना के प्रक्षेपण केंद्र से इसरो ने जी सैट-17 अंतरिक्ष में भेज दिया है. GSAT-17 आधुनिक संचार उपग्रह है. इसकी मदद से मौसम की सटीक जानकारी के साथ ही आपदा के समय राहत और बचाव के काम में ये सैटेलाइट महत्वपूर्ण जानकारियां भेजेगा.

गौरतलब है कि श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एमके-3 और पीएसएलवी सी-38 के बाद इसरो ने इस महीने में तीसरी बार किसी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है.3,477 किलोग्राम वजनी जीसैट-17 नामक यह उपग्रह तीन तरह की यानी सामान्य सी बैड, विस्तारित सी बैंड और एस बैंड में विभिन्न संचार सेवाएं उपलब्ध कराएगा. आपको बता दें कि इनसैट उपग्रह पहले ये सेवाएं उपलब्ध कराते थे.

इस बारे में अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि अब आधुनिक संचार उपग्रह जी सैट -17 मौसम संबंधी और उपग्रह आधारित तलाशी के साथ ही बचाव के काम में ये सैटेलाइट महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएगा जिनकी मदद से कई अनुमान लगाए जा सकेंगे. इसरो की यह उपलब्धि निश्चित ही गर्व करने लायक है.

यह भी देखें

अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जल थल में मजबूत हो रही भारत की सैन्य शक्ति

इसरो की सेटेलाइट बेस्ड चिप रोकेगी रेलवे समपार के हादसे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -