'मेरे पास आएं, मुझे गाली दें', मामा गोविंदा को लेकर बोले कृष्णा अभिषेक
'मेरे पास आएं, मुझे गाली दें', मामा गोविंदा को लेकर बोले कृष्णा अभिषेक
Share:

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता गोविंदा एवं उनके भांजे कृष्णा अभिषेक अकसर ही हेडलाइंस का हिस्सा होते हैं। मामा-भांजे के बीच की लड़ाई भी किसी से छिपी नहीं है। वहीं एक फिर कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा के लिए कुछ ऐसा बोला, जो प्रशंसकों को सरप्राइज कर सकता है। एक समय था जब कृष्णा अभिषेक और गोविंदा स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे। मामा-भांजे का प्यार हमेशा ख़बरों में रहता था। पर फिर अचानक इनके बीच अनबन हुई और घर का झगड़ा बाहर आ गया।

हालांकि, कृष्णा अभिषेक अब अपने मामा गोविंदा से सारे गिले-शिकवे दूर करके एक होना चाहते हैं। अपने एक इंटरव्यू में कृष्णा ने गोविंदा को लेकर बोला, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि वो मेरे पास आएं, मुझे गाली दें और हमारे बीच सबकुछ ठीक हो जाए।' कृष्णा चाहते हैं कि उनका और गोविंदा का इमोशनल रियूनियन हो। कृष्णा ने कहा- 'जिस प्रकार 'कभी खुशी कभी गम' में जया बच्चन एवं शाहरुख खान का रियूनियन हुआ था। वैसा ही कुछ हो जाए। हम कहीं ना कहीं मिल जाएंगे, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।' 

आगे कृष्णा ने कहा, 'वो मेरे मामा हैं। मुझे पता है कि आज नहीं तो कल हम एक होंगे। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खून पानी से अधिक गाढ़ा होता है। इसमें हमें फिर से मिलाने की ताकत होती है।' चर्चा के चलते कृष्णा को वो समय भी याद आया जब गोविंदा ने उन्हें दुबई के एक मॉल में मिले थे। कृष्णा बताते हैं, 'एक बार मैं शॉपिंग कर रहा था, तभी दुकानदार ने बताया कि गोविंदा मामा वहीं थे। मैंने उन्हें देखा एवं फिल्मी के सीन की भांति मैं स्लो मोशन में उनकी ओर दौड़ा, तभी उस पल मेरी मामी (सुनीता आहूजा) आ गईं।' कॉमिडयन ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर बोला कि 'वो मेरी मां की भांति हैं, जिन्हें नाराज होने का पूरा हक है। कृष्णा कहते हैं कि मैं 8-9 वर्षों तक उनके साथ रहा हूं। मुझे भरोसा है कि एक दिन फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा।' 

विराट कोहली के बाद MC Stan ने तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

'पहले सुहागरात हुई अब शादी होगी', सबके सामने ये क्या बोल गई राखी सावंत?

अपनी अतरंगी ड्रेस के चलते मुश्किल में पड़ी उर्फी जावेद, वायरल हुआ VIDEO

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -