कॉलेज नहीं जाने की बात पर पिता ने डांटा तो छात्र ने किया ऐसा

इंदौर : कॉलेज नहीं जाने पर पिता की डांट से नाराज छात्र ने जहर खा लिया था. गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसने निजी हॉस्पिटल मे उसकी मौत हो गई.मामला बिकापुरी कॉलोनी की है. पुलिस के मुताबिक, कपड़ा कारोबारी दीपक कोठारी का 18 वर्षीय बेटा तनमय निजी कॉलेज से बीकॉम का स्टूडेंट था. 2 महीने पहले कॉलेज नहीं जाने की शिकायत पर उसके पिता ने उसे समझाया.

दीपक के मुताबिक, वह कॉलेज से आने के बाद भी घर नहीं गया था. इस पर मैंने उसे डांट दिया था और तुरंत घर जाने को कहा. मैंने कहा- कॉलेज से जानकारी निकलवाता हूं. तुम कॉलेज नहीं जा रहे हो. कुछ देर बाद तनमय घर आया और जहरीली गोलियां खा ली. शाम करीब 7 बजे घर गया तो तनमय गुमशुम बैठा था.

उसे घबराहट हो रही थी. मेने जब उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया जहर खा लिया है. मैंने तुरंत पड़ोसी को बुलाया और कार से अरबिंदो हॉस्पिटल लेकर गया. डॉक्टरों ने उसे राजश्री अपोलो रेफर कर दिया. गुरुवार सुबह उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया. दोपहर 3 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -