Rio में धांधली : खिलाडी की जगह कोच ने जांच के लिए दे डाली यूरिन !
Rio में धांधली : खिलाडी की जगह कोच ने जांच के लिए दे डाली यूरिन !
Share:

नई दिल्ली : रियो ओलिंपिक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद एक एथलेटिक्स कोच को खेलगांव छोड़कर घर जाने को आदेश जारी कर दिया गया। कोच जॉन एनजराह ने न खुद को 800 मीटर की दौड़ के दावेदार फरगसन रोटीच के तौर पर पेश किया, बल्कि डोपिंग टेस्ट के पेपर्स पर भी दस्तखत कर डाले।

केन्या के ऑफिशियल्स का कहना है कि कोच जॉन खुद को 800 मीटर की दौड़ के दावेदार फरगसन रोटीच बताया। यही नहीं, उन्होंने रोटीच की जगह डोपिंग टेस्ट के दस्तावेजों पर भी दस्तखत कर डाले। केन्या के नेशनल ओलिंपिक कमेटी के प्रेसिडेंट किप केनो ने कहा- हम इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

रोटीच ने अपने कोच एनजराह को अपना पास उधार दिया था ताकि वह ओलिंपिक गांव में मुफ्त नाश्ता कर सकें। रोटीच 2015 में बीजिंग में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे। वे शुक्रवार को ट्रैप पर उतरेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -