वसुंधरा राजे सिंधिया ने की 7 वें वेतनमान की सिफारिशों की घोषणा
वसुंधरा राजे सिंधिया ने की 7 वें वेतनमान की सिफारिशों की घोषणा
Share:

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु 7 वें वेतनमान की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की है। सीएम सिंधिया द्वारा की जाने वाली घोषणा की जानकारी जब कर्मचारी संगठनों और अन्य कर्मचारियों को मिली तो वे प्रसन्न हो उठे। इसे कर्मचारियों को दिया जाने वाला दीपावली गिफ्ट माना जा रहा है।

गौरतलब है कि आने वाले समय में राजस्थान में चुनाव होने हैं। हालांकि अभी इसमें काफी समय शेष है लेकिन सरकार ने लंबे समय से वेतनमान को लेकर की जाने वाली मांगों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के हित में फैसला लिया है। उक्त घोषणा के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय के 7 लाख 58 हजार प्राध्यापकों व स्टाफ को 7 वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।

सीएम वसुंधरा सिंधिया ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के लिए कामना करते हैं कि वे सुख - समृद्धि के बीच दीपावली मनाऐं। इस दौरान हर ओर शांति का वातावरण रहे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह से 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी।

3 महीने के वेतन में कोच रवि शास्त्री हुए मालामाल

तो क्या आपकी भी सैलरी आते ही हो जाती है छु-मंतर

रणवीर ने अपने ड्राइवर को नहीं दी दो माह से सैलेरी, हुई मारपीट

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -