स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के पिकनिक जाने पर CM अशोक गहलोत ने बोले- 'हमें भी ले चलते'
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के पिकनिक जाने पर CM अशोक गहलोत ने बोले- 'हमें भी ले चलते'
Share:

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर ऑनलाइन वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बाहर घूमने जाने को लेकर अशोक गहलोत ने मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के प्रेजेंटेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का नाम पुकारते हुए पूछा कि, 'क्या हमारे मंत्रीजी आ गए फ्रेश होकर।' इसी बीच मुख्यमंत्री ने मंत्री के बाहर जाने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अकेले ही जाकर आ गए। हम लोगों को भी ले जाते। हम भी तो बीते डेढ़ साल से घर में कैद हैं।'

इसी के साथ CM ने रघु शर्मा को कोविड की स्थिति पर जल्द एक रिव्यू बैठक करने के आदेश दिए। वहीँ अंत में स्वास्थ्य मंत्री ने CM को फिर से बताया गया कि वे रविवार शाम को आएंगे। उसके बाद सीएम ने परसों रिव्यू बैठक करने के लिए कहा। आप सभी को बता दें कि इस समय स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा गोवा और कुछ पर्यटन जगहों के निजी दौरे पर गए हुए हैं। ऐसे में बीते शनिवार को रघु शर्मा भी सीएम की ऑनलाइन वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े थे। आप सभी जानते ही होंगे कि स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा आज यानी रविवार की शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे। बैठक के दौरान CM ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा जी से पूछा कि 'हमारे मंत्री जी फ्रेश होकर आ गए।'

इस पर रघु शर्मा ने कहा कि, 'ठीक है, सर तैयारियां अच्छी चल रही हैं।' वहीँ इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि अकेले ही जाकर आ गए। हम लोगों को ही ले जाते भैया। हम लोग भी लगभग डेढ़ साल से घरों में कैद हैं। इस पर रघु शर्मा ने बताया कि आपकी परमिशन के बिना कुछ भी नहीं है। तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जल्द से जल्द आकर मीटिंग कीजिए।

पीएम मोदी को सीएम ममता बनर्जी ने लिखा पत्र, की ये मांग

15 अगस्त से पहले लाल किले पर हुआ बड़ा बदलाव, मुख्य द्वार पर बनाई गई लोहे की दीवार

जींस पहनने वाले राजनीति नहीं कर सकते: प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -